आगरा। सरकारी नौकरी का झांसा देकर एक युवक से लाखों रुपये की ठगी हो गई पर थाने पर उसकी अनसुनी कर दी गई। उसने कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर अब मुकदमा दर्ज हुआ है। अब जगदीशपुरा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अमित सिंह ने एमएससी (कृषि) से पास की है। उसने आरोप लगाया कि धर्मेन्द्र सिंह नामक व्यक्ति ने उसे सरकारी नौकरी दिलाने का लालच दिया था। धर्मेन्द्र सिंह ने रामकुमार सारस्वत और उसकी पत्नी तृप्ति पचौरी से अमित की मुलाकात कराई। जिन्होंने उसे आश्वासन दिया कि उनकी अच्छी जान-पहचान के चलते उसकी नौकरी पक्की हो जाएगी।
इसके बदले उन्होंने 30 लाख रुपये की मांग की, जिसे किश्तों में चुकाने की बात कही। अमित सिंह ने अपने और अपने पिता के खातों से कुल 22.50 लाख रुपये आरोपियों के खातों में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उन्होंने अमित से उसके शैक्षिक प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज भी जमा करवा लिए।
उसे 30 जून 2021 तक नौकरी मिलने का आश्वासन दिया। लेकिन इसके बाद न तो उसे नौकरी मिली और न ही उसका पैसा वापस किया गया। जब अमित ने अपनी राशि की वापसी की मांग की, तो आरोपियों ने उसे धमकियां देना शुरू किया और गालियां देकर भगा दिया।
अमित ने पहले थाना जगदीशपुरा में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने 28 जून 2024 को कमिश्नर आगरा को डाक द्वारा प्रार्थनापत्र भेजा। फिर भी पुलिस के द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया। परेशान होकर वह न्यायालय की शरण में गया और पूरी घटना की जानकारी देते हुए प्रार्थना पत्र दिया। कोर्ट के आदेश पर अब केस दर्ज हुआ है।