आगरा। फतेहाबाद रोड स्थित जेपी होटल में 84वें एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया एसीकान का कार्यव्रत जारी किया गया। एएसआई, यूपीएएसआई और एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ आगरा ने बताया कि चार दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन हैंड ऑफ कोर्स आयोजित किया जाएगा। इसमें सर्जन्स को एंडोस्कोपी, अल्ट्रासाउंड, लेजर का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। दूसरे दिन 20 से अधिक सर्जरी की जाएंगी। जिनका सीधा प्रसारण होगा तथा 12 से 14 दिसंबर तक देश-विदेश के प्रतिष्ठित सर्जन बीमारियों, सर्जरी और नई तकनीकी पर वीडियो आधारित व्याख्यान भी देंगे।
एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया का चार दिवसीय वार्षिक सम्मेलन आगरा में होने जा रहा है। इस सम्मेलन में आठ हजार सर्जन आगरा में आएंगे। ये आगरा में एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया का चार दिवसीय वार्षिक सम्मेलन 10 दिसंबर से होटल जेपी पैलेस में होगा। इसमें देश-दुनिया के 8 हजार सर्जन जुटेंगे। जिसमे कार्यशालाओं का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। साथ ही सर्जनों को एंडोस्कोपी, अल्ट्रासाउंड आदि का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।