---Advertisement---

सर्व सहाय सेवा समिति का 12वां सामूहिक विवाह, 11 निर्धन बेटियों का हुआ शुभ परिणय

Published On: November 16, 2025
---Advertisement---
  • लोहमंडी अग्रसेन भवन में स्नेह-संस्कार से सराबोर आयोजन, नवदंपत्तियों को गृहस्थी का सामान भेंट

आगरा। सर्व सहाय सेवा समिति (रजि.) द्वारा लोहमंडी स्थित अग्रसेन भवन में रविवार को 12वां निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह गरिमामयी और भावनात्मक माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में 11 बेटियों का विवाह पूर्ण विधि-विधान से कराया गया। मंडप में वैदिक मंत्रों की गूंज, नवदंपत्तियों के उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं और समाज के सहयोग ने आयोजन को विशेष बना दिया। सभी नवदंपत्तियों को गृहस्थी का पूरा सामान भेंट स्वरूप दिया गया। परिणय सूत्र की बेला पर श्री महंत योगेश पुरी, महंत कपिल नागर, गोपी गुरु, महंत निर्मल गिरी और संत बाबा प्रीतम सिंह ने वर-वधू को शुभ आशीष दिया। मुख्य अतिथि जितेंद्र चौहान ने कहा कि कन्यादान पुण्यकारी कार्य है। समिति द्वारा बेटियों के जीवन में खुशियां लाना समाज में सहयोग और संस्कारों की अनूठी मिसाल है।
राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डॉ. बबिता सिंह चौहान ने वीडियो संदेश से शुभकामनाएं प्रेषित कीं। समाजसेवी सुनील विकल ने कहा कि सभी समाज बेटियों के साथ हैं और संस्था के नेक कार्य में सहयोग जारी रहेगा। गौ सेवक रामनिवास गुप्ता ने समिति के समर्पण को प्रेरणादायक बताया। महंत कपिल नागर ने आयोजन को मानवता की सच्ची भावना का प्रतीक कहा।

समिति अध्यक्ष दिलीप कुमार अग्रवाल (एड.), कोषाध्यक्ष सुनील गर्ग, उपाध्यक्ष विनीत अग्रवाल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 11 बेटियों के जीवन में नई शुरुआत का साक्षी बनना सौभाग्य है। समिति बेटियों को सम्मान, प्रेम और सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। समारोह का संचालन रमन अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर सीताराम अग्रवाल, रविंद्र अग्रवाल, विजय बंसल, एचएस अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, रेलेश अग्रवाल, सीए आरके अग्रवाल, मनीष कुमार अग्रवाल ने नवविवाहितों को शुभाशीष दिया। व्यवस्था नवीन गुप्ता, अंकित अग्रवाल, स्वेतांक अग्रवाल, आदर्श मैनी, अंकेश जैन, विकास गर्ग, श्याम कुमार सिंघल, पारूल अग्रवाल, मोहिनी अग्रवाल, अंजली गर्ग, निधि अग्रवाल, रीता गुप्ता, पारूल गर्ग आदि ने संभाली।

---Advertisement---

Leave a Comment