---Advertisement---

होली पब्लिक जूनियर कॉलेज का 23वां वार्षिकोत्सव: ‘तत्व’ थीम के साथ भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम

Published On: November 18, 2025
---Advertisement---
  • केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल ने किया दीप प्रज्वलन, टॉपर्स और सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को मिला सम्मान

आगरा। सेक्टर-4 स्थित होली पब्लिक जूनियर कॉलेज के सीनियर विंग का 23वां वार्षिकोत्सव सोमवार को बड़ी धूमधाम और आध्यात्मिक वातावरण में मनाया गया। इस वर्ष की थीम ‘तत्व’ (Essence of Faith) ने पूरे कार्यक्रम को भक्ति, श्रद्धा और दिव्यता से सराबोर कर दिया।

मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल एवं विशिष्ट अतिथि आर.टी.ओ. अखिलेश कुमार द्विवेदी ने चेयरमैन संजय तोमर, को-चेयरपर्सन राधा तोमर, डायरेक्टर शम्मी तोमर, को-डायरेक्टर शिविका तोमर, प्रशासक श्रेयांक तोमर, प्रधानाचार्या सोनिका चौहान, सिटी कोऑर्डिनेटर साक्षी शर्मा एवं ज्योति शर्मा के साथ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया।

विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य, झांकी और अभिनय के माध्यम से संदेश दिया कि जीवन का असली प्रकाश बुद्धि के साथ-साथ ईश्वर में अटूट विश्वास और सत्य के मार्ग पर दृढ़ता में है। हर प्रस्तुति ने यह सिद्ध कर दिखाया कि जब मन में श्रद्धा जागृत होती है, तो असंभव भी संभव हो जाता है। दर्शकों ने अनुभव किया कि भक्ति केवल पूजा नहीं, बल्कि मन का वह प्रकाश है जो व्यक्ति को कर्तव्य और मानवता के प्रति सजग रखता है।

प्रधानाचार्या सोनिका चौहान ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट एवं उपलब्धियां प्रस्तुत कीं। सत्र 2024 के सीबीएसई बारहवीं (विज्ञान, कॉमर्स, ह्यूमैनिटीज़) और दसवीं के टॉपर्स, शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्रों, सर्वाधिक पेरेंट्स मीटिंग अटेंड करने वाले अभिभावकों को सम्मानित किया गया। बेस्ट बॉय दीपांशु अग्रवाल, बेस्ट गर्ल अक्षरा सिंह और सर्वश्रेष्ठ स्पोर्ट्स पर्सन यश कुमार सिंह बने।

बेस्ट कोरियोग्राफर सौरभ निमल, बेस्ट एनुअल कोऑर्डिनेटर आकांक्षा भदौरिया, बेस्ट आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर भानु प्रिया एवं शिल्पी जैन, बेस्ट म्यूजिक टीचर नरेंद्र वर्मन को सम्मानित किया गया। मंच संचालन श्वेता उप्रेती ने किया। प्रॉप्स निर्माण में विद्यार्थियों-शिक्षकों और कैबिनेट का सहयोग सराहनीय रहा।

अंत में प्रधानाचार्या सोनिका चौहान ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

---Advertisement---

Leave a Comment