---Advertisement---

बंदूक की सफाई के दौरान चली गोली, 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत

Published On: November 28, 2025
---Advertisement---

आगरा। आगरा के थाना सदर क्षेत्र अंतर्गत पन्ना पैलेस, राजपुर चुंगी में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। बंदूक की सफाई करते समय अचानक गोली चलने से लगभग 40 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजन रो–रोकर बेहाल हैं।
पूर्व फौजी का बताया जा रहा है मृतक का पुत्र, हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह भेजकर जांच शुरू की, घटना को लेकर मोहल्ले में भी अफरा-तफरी का माहौल, पुलिस का कहना है कि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह अकस्मात गोली चलने का हादसा प्रतीत हो रहा है।फिलहाल पुलिस साक्ष्य जुटाने में लगी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

---Advertisement---

Leave a Comment