बरौली अहीर। बरौली अहीर क्षेत्र के इटौरा में बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में 450 छोटे-बड़े पशुओं का इलाज किया गया और पशुपालकों को कीड़े की दवा एवं मिनरल मिक्सर वितरित किया गया। मेले का शुभारंभ ग्राम प्रधान इटौरा गौरव चौधरी ने गौपूजन कर किया।
इस अवसर पर पशुपालन विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और पशुपालकों को जागरूक किया गया। मेले में आये हुए पशुपालकों को पशुओं के रखरखाव और स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर विकास खंड बरौली पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ भुवनेश सिंह, जितेंद्र नागर, विनोद कुमार, विकास, प्रवीन, श्याम सिंह फौजदार, रामस्वरूप गोस्वामी, सुनील भगोर, बच्चू सिंह गोस्वामी, विजय सिंह प्रजापति, चंद्रवीर सिंह भगोर, हेमंत सिंह, अतुल भगोर, बीरी सिंह दिवाकर, कोमल सिंह भगोर, रविकांत सिंह आदि मौजूद रहे।
पशु मेले में 450 पशु का हुआ इलाज
Published On: November 26, 2025
---Advertisement---




