90वां दीक्षांत समारोह राज्यपाल ने किया मेधावियों को मेडल से सम्मानित, डॉ.अर्पिता बनीं गोल्डन गर्ल

आगरा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का 90वां दीक्षांत समारोह मंगलवार को मनाया जा रहा है। इसका आयोजन स्वामी विवेकानंद ब्लॉक खंदारी परिसर स्थित शिवाजी मंडपम में हो रहा है। इसमें 117 पदक और 55 पीएचडीधारकों को डिग्री प्रदान की गई। समारोह में हिस्सा लेने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सोमवार की दोपहर को विश्वविद्यालय के अतिथि गृह पहुंच गईं थी। समारोह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से चल रहा है। कुलपति प्रो. आशु रानी ने बताया कि समारोह में 2023-24 सत्र की 60,212 छात्र-छात्राओं को डिग्री दी गई हैं। इसमें 31,045 छात्र और 29,117 छात्राएं हैं। 117 मेडल दिए गए। इनमें 18 मेडल छात्रों को और 99 छात्राओं को दिए गए। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा आठ पदक एसएन मेडिकल कॉलेज की छात्रा डॉ. अर्पिता चौरसिया को मिले हैं।

गोल्डन गर्ल एसएन मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर अर्पिता चौरसिया की ट्रेन लेट होने के कारण वह समारोह देरी से पहुंची। पदक वितरण के बाद समारोह में पहुंच सकीं। एसएन मेडिकल कॉलेज की छात्रा डॉक्टर अर्पिता चौरसिया ने बताया कि वह अपने माता-पिता के साथ बांदा से महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन से आ रही थीं। ट्रेन लेट होने के कारण समारोह में देर से पहुंचीं हैं।

इस मौके पर कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने संबोधित करते हुए मंच से युवाओं को दहेज न लेने और न ही देने का संदेश दिया। कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने कहा- छात्राओं का मेडल प्रतिशत 81% है। हमें अपने देश और समाज की सेवा करनी है। माता-पिता ने भी आपको सफल देखने के लिए बलिदान दिए हैं। माता-पिता और परिवार के साथ ही राष्ट्र के प्रति भी जिम्मेदारी है।

जिन विभागों में 4 से 5 स्टूडेंट उन्हें बंद कर दीजिए: राज्यपाल

मैं 83 साल की उम्र में भी काम कर रही हूं, तो आपको क्या तकलीफ होती है। दो लेक्चर लेने हैं सिर्फ, बाकी के काम करो। एनईपी के बाद नहीं बोल सकते हो कि मैं यह काम नहीं करूंगा। मैंने कुलपति प्रो. आशु रानी को कहा कि जिन विभागों में चार-पांच छात्र हैं, उन्हें बंद कर दीजिए। बैठकर काम नहीं चलेगा। काम करना ही होगा आपकी कोई फरियाद मेरे तक नहीं आनी चाहिए। सर्वश्रेष्ठ प्रेजेंटेशन बनाइए। 4 पाइन्ट प्रेजेंटेशन में नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *