दिल्ली के स्कूलों में ठंडी की छुट्टियों की advisory जारी, इस बार 15 जनवरी नहीं इस तारीख तक वेकेशन

राजधानी दिल्ली के स्कूलों में ठंडी की छुट्टियों को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी गई है। यह नोटिस दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली सरकार के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश के लिए जारी किया है।

नोटिस के मुताबिक, 1 जनवरी 2024 (सोमवार) से 6 जनवरी 2024 (शनिवार) तक स्कूलों में विंटर वेकेशन रहेगा। यानी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के लिए पूरे एक हफ्ते की ठंडी की छुट्टी रहेगी।

इस बार 15 जनवरी तक छुट्टी नहीं…This time there is no holiday till 15th January…


दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय के एडवाइजरी के मुताबिक, स्कूली बच्चों की छुट्टी 1 से 6 जनवरी तक के लिए की गई है। पूर्व में छोटे बच्चों की छुट्टी 25 दिसंबर से 15 जनवरी, यानी करीब 20 दिनों के लिए होती थी। वहीं कक्षा 6 से बारहवीं तक के बच्चों की छुट्टी 1 जनवरी से 15 जनवरी, यानी 15 दिनों के लिए होती थी। लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया गया है। स्कूली बच्चों की छुट्टी 1 से 6 जनवरी के लिए की गई है।

एडवाइजरी में क्या-क्या? What’s in the advisory?


दिल्ली सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी में बताया गया कि पहले शीतकालीन अवकाश 01 जनवरी, 2024 (सोमवार) से 15 जनवरी, 2024 (सोमवार) तक करने का फैसला किया गया था। हालांकि बढ़ते पलूशन के चलते 9 नवंबर, 2023 से 18 नवंबर, 2023 तक बच्चों की छुट्टी कर दी गई थी और इस छुट्टी को शीतकालीन अवकाश का एक हिस्सा माना गया था। इसे देखते हुए अब स्कूली बच्चों की ठंडी की छुट्टी 1 जनवरी से 6 जनवरी के बीच रहेगी। दिल्ली सरकार के एडवाइजरी में सभी स्कूलों को बच्चों तक यह जानकारी पहुंचाने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *