रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘एनिमल’ को रिलीज हुए 6 दिन बीत चुके हैं. ये फिल्म लगातार BOX ऑफिस पर नए-नए रिकॉर्ड बना रही है. वर्ल्डवाइड हो या घरेलू बॉक्स ऑफिस एनिमल ने दोनों ही जगह अच्छा प्रदर्शन किया है.
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणबीर कपूर का खून खराबा और एक्शन वाला अवतार लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. बता दें कि चार दिन में ये फिल्म 500 करोड़ के आंकड़े के पार पहुंच गई है.
एनिमल चंद दिनों में ही 600 करोड़ के क्लब में पहुंचने को तैयार है. ओपनिंग डे से ही रिकॉर्ड तोड़ रही ये फिल्म अब भी BOX ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है. सिर्फ भारत में ही एनिमल ने लगभग 293.6 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं, बात अगर पांचवें दिन के कलेक्शन की करें तो फिल्म ने अबतक सभी भाषाओं में लगभग 39.25 करोड़ की कमाई की है.
अमेरिका में 8 मिलियन डॉलर के क्लब में शामिल आपको बता दें कि एनिमल इस साल की ऐसी 5वीं भारतीय फिल्म बन गई है, जो उत्तरी अमेरिका में 7 मिलियन डॉलर मतलब 66 करोड़ के करीब का कलेक्शन कर चुकी है. इसके पहले 04 फिल्मों में किंग खान की पठान और जवान, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और जेलर शामिल है. फिल्म ट्रेड एनेलिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट कर साझा की है.
600 करोड़ के क्लब में होने वाली है शामिल (About to join the Rs 600 crore club)
इस बीच फिल्म ANIMAL का भारत में टिकट खिड़कियों पर राज करना जारी है. सैकनिल्क के अनुसार, रिलीज के बाद से हर दिन फिल्म लगभग 70 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर रही है. शुरुआती अनुमान के मुताबिक, सोमवार को एनिमल ने 49.9 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. जिसके बाद भारत में इसका कुल बिजनेस 341 करोड़ हो गया. पहले दिन इसकी शुरुआत 73.8 करोड़ रुपए के साथ हुई. इसके बाद शनिवार को 67.27 करोड़ और रविवार को 71.46 करोड़ की कमाई हुई. भारत में ये फिल्म अबतक लगभग 292.6 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. वहीं, वर्ल्डवाइड एनिमल जल्द ही 600 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है