हिंदू महासभा की पूर्व महिला पदाधिकारी मीना दिवाकर गिरफ्तार, नाम दर्ज हैं छह आपराधिक केस

आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में अखिल भारत हिंदू महासभा की पूर्व महिला पदाधिकारी मीना दिवाकर को पुलिस ने चौथ वसूली के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस लंबे समय से उनकी तलाश कर रही थी। गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

मामला 1 अप्रैल का है, जब एत्माद्दौला के सुशील नगर निवासी सोनू, जिनके मार्केट में शराब के ठेके हैं, ने आरोप लगाया कि मीना दिवाकर समेत छह लोग उनके पास पहुंचे और 1 लाख रुपये की मांग की। आरोपियों ने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए, तो ठेका नहीं चलने देंगे। डर के कारण सोनू ने 50 हजार रुपये दे दिए। 19 अप्रैल को वे दोबारा आए और दो दुकानों के बदले फिर से 1 लाख रुपये मांगे। बात नहीं मानने पर मंदिर के नाम पर धरना देने की धमकी दी गई।

सोनू की शिकायत पर पुलिस ने चौथ वसूली की धाराओं में केस दर्ज किया। इस मामले में पहले से ही संजय जाट, मनीष पंडित, बबलू वर्मा, मीरा राठौर और रजनी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मीना दिवाकर फरार चल रही थीं। रविवार को पुलिस ने उन्हें दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।

एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने जानकारी दी कि मीना दिवाकर हिंदू महासभा के महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष रह चुकी हैं और उनके खिलाफ कुल छह केस दर्ज हैं। पुलिस अब इन सभी मामलों की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Comment