---Advertisement---

दरोगा ने जूता फैक्ट्री युवक को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल हो गया

Published On: October 19, 2025
---Advertisement---
  • उपनिरीक्षक वारंटी की तलाश में गए थे
  • पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरों में हुआ कैद

आगरा में मलपुरा में जूता फैक्ट्री में एक युवक को दरोगा ने थप्पड़ जड़ दिए। शनिवार को वारंटी को पकड़ने पहुंचे दरोगा ने फैक्टरी में घुसकर युवक को थप्पड़ मार दिए।इसका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दरोगा युवक के थप्पड़ मारता दिखाई दे रहा है। वीडियो 58 सेकेंड का है।ये पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया।यह थाना मलपुरा क्षेत्र का बताया गया है।इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कुछ लोग वीडियो को पुराना बता रहे हैं। मामले में थाना मलपुरा प्रभारी का कहना है कि एक उपनिरीक्षक दो वारंटियों की तलाश में गए थे, जिस युवक के थप्पड़ मारा गया है, उसने उपनिरीक्षक को जबरन रोक लिया था। इससे मौका पाकर वारंटी मौके से भाग निकले। इस पर उपनिरीक्षक की युवक से कहासुनी हो गई थी।

---Advertisement---

Leave a Comment