- बाइक के अचानक ब्रेक लगाने से हादसा हुआ
- ट्रेक्टर डिवाइडर से टकराकर पलट गया
आगरा।आगरा के शमशाबाद रोड पर सोमवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया।अचानक ब्रेक लगाने से बाइक रुक गई, बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर पलट गया, जिसकी चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई।
आगरा के थाना एकता क्षेत्र में शमशाबाद रोड पर दिगनेर पुल के पास सोमवार दोपहर को बाइक सवार ने अचानक ब्रेक लगा दी,जिससे रोड पर जा रहे ट्रेक्टर डिवाइडर से टकराकर पलट गया,जिसमें चालक घायल हो गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ट्रैक्टर चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
मृतक किशन सिंह (42) नौफरी निवासी थे। वह जूता कारीगर थे। उनके एक बेटा और एक बेटी है। उनके चचेरे भाई दीवान सिंह ने बताया कि किशन अपने दोस्त को छोड़कर नौफरी की तरफ लौट रहे थे। पीछे से आलू लेकर आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उन्हें रौंद दिया। ये हादसा दिगनेर पुल के पास हुआ।पुलिस ने बताया कि शमशाबाद की ओर से ट्रैक्टर आलू लदा ट्रैक्टर आ रहा था। उसने मोटरसाइकिल चालक को बचाने के लिए ब्रेक लगाए। अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया। इसमें ट्रैक्टर चालक घायल हुआ है। उसे अस्पताल में भर्ती है करया है। वहीं बाइक सवार की मौत हो गई।





