आगरा।आगरा में कांग्रेस नेता और उनके भाई पर लौटते समय हमला कर दिया गया।शादी से लौटते समय उन पर गोलियों की बौछार कर दी गयी,गोली लगने से दोनों घायल हो गए और दोनों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
आगरा के बासौनी थाना क्षेत्र के उमरैठा गांव में कांग्रेस नेता उमाशंकर उपाध्याय और उनके बड़े भाई शिवशंकर दोनों शादी के एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम के पश्चात घर वापसी के लिए बहार निकले ही थे तभी वहा पहले से मौजूद लोगों ने रंजिशन हमला कर दिया।उमाशंकर उपाध्याय और उनके बड़े भाई शिवशंकर को गोली मार दी।उमाशंकर उपाध्याय के कंधे में एक गोली लगी है, जबकि शिवशंकर के पेट में दो गोली लगी हैं।मौके पर पहुंची बासौनी पुलिस ने दोनों घायलों को बाह सीएचसी पर भर्ती कराया, जहां से एसएन मेडिकल कालेज भेज दिया गया।
उमाशंकर उपाध्याय उमरैठा गांव के रहने वाले है जो अभी आगरा रहते है।वे अपने भाई के साथ गांव में शादी के एक कार्यक्रम में शामिल होने को आए थे।उन्होंने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर खुद को पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान कांग्रेस और अध्यक्ष युवा कांग्रेस फतेहपुर सीकरी लोकसभा आगरा बताया है।बासौनी पुलिस के मुताबिक मंगलवार देर रात कार्यक्रम से निकलते ही रंजिशन फायरिंग की गई। दो हमलावर घायलों ने पहचान लिए हैं। एसओ बासौनी सतेंद्रपाल सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।





