- पुलिस, नगर पालिका व कस्बा वासियों ने लगाई दौड़, थाना प्रभारी ने दिलाई अखंडता की शपथ
फतेहपुर सीकरी। स्वतंत्र भारत को एक सूत्र में पिरोने वाले भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर फतेहपुर सीकरी थाना पुलिस, नगर पालिका अध्यक्ष, सभासदगढ़ कस्बा के लोगों ने ‘रन फॉर यूनिटी’ के तहत प्रातः 7 बजे बस स्टैंड स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा से गुलिस्ता पार्किंग तक दौड़ लगाकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।
यह आयोजन सरदार पटेल के योगदान को स्मरण करने और देश की एकता-अखंडता को मजबूत बनाने के उद्देश्य से किया गया। दौड़ के समापन स्थल टूरिस्ट गुलिस्ता पार्किंग पर थाना प्रभारी आनंद वीर सिंह और नायब तहसीलदार राजपाल सिंह ने उपस्थितजनों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलाई।
इस दौरान क्राइम इंस्पेक्टर अरविंद तोमर, कस्बा इंचार्ज विवेक बालियान, सब इंस्पेक्टर गौरव राठी, अभिषेक, मनोज नागर, अनुज शर्मा, रजनीश कुमार, आदित्य सहित चेयरमैन मोहम्मद इस्लाम, आदित्य फौजदार, सभासद हनी गोयल, अनुज मित्तल, सभासद प्रेमपाल, लोकन राजपूत, मुरारीलाल और बजाज राष्ट्रीय इंटर कॉलेज की छात्र-छात्राएं प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।
राष्ट्रीय एकता दिवस हर वर्ष 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती पर मनाया जाता है, जिसमें ‘रन फॉर यूनिटी’ जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं और समाज को एकता का संदेश दिया जाता है। यह पहल देशभर में एक भारत-श्रेष्ठ भारत के विजन को मजबूत करने का माध्यम बनी हुई है।





