---Advertisement---

सार्वजनिक स्थलों पर चलाया चेकिंग अभियान, शराबखोरी के खिलाफ आगरा पुलिस की सख्त कार्रवाई

Published On: November 6, 2025
---Advertisement---
  • कमिश्नर दीपक कुमार के निर्देशन में चल रहा अभियान
  • 89 पर कार्रवाई, 474 वाहन चालान, 5 वाहन सीज

आगरा। शहर में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और सार्वजनिक स्थलों पर शराबखोरी जैसी अव्यवस्था पर रोक लगाने के लिए आगरा पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत व्यापक कार्रवाई की गई।

सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर कार्रवाई तेज
कमिश्नरेट के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने देर शाम तक सार्वजनिक स्थलों, पार्कों, चौराहों और सड़कों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते पाए जाने पर 89 व्यक्तियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई। साथ ही 474 वाहनों के चालान किए गए और 5 वाहन सीज किए गए।

लोगों से की अपील “शहर को सुरक्षित रखने में सहयोग करें”
आगरा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान में पुलिस का सहयोग करें। पुलिस का कहना है “यदि कहीं सार्वजनिक स्थल पर शराब पीते या उपद्रव मचाते लोग दिखाई दें, तो तुरंत 112 नंबर पर सूचना दें। आपकी गोपनीयता बरकरार रखी जाएगी।”

शराबियों पर शिकंजा कसने में जुटी पुलिस
कमिश्नरेट आगरा के मीडिया सेल के अनुसार यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। पुलिस का लक्ष्य है कि आगरा शहर को अनुशासन, स्वच्छता और सुरक्षा की मिसाल बनाया जाए। अधिकारियों ने साफ कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने या हंगामा करने वालों पर अब किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।आगरा पुलिस की सख्ती ने स्पष्ट संदेश दिया है शहर की सड़कों, पार्कों और सार्वजनिक स्थानों को शराबखोरी और अव्यवस्था से मुक्त कराना अब प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment