---Advertisement---

शिक्षा के मंदिर के पास सरेआम हो रही शराब की बिक्री, उड़ रही कानून की धज्जियां

Published On: November 10, 2025
---Advertisement---

आगरा। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में मानिक चंद वीर इंटर कॉलेज के पास खुलेआम शराब बिक्री का मामला सामने आया है। स्कूल जाने वाले बच्चों के सामने ही ठेके पर शराब की बिक्री से स्थानीय लोग व अभिवावक में आक्रोश है।

विद्यालय के पास शराब का ठेका होने से सुबह – सुबह खुलेआम शराब की बिक्री होती है। इससे बच्चो पर बुरा प्रभाव पड़ता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह के समय जब बच्चे स्कूल जा रहे होते हैं, तभी ठेके पर शराब बेची जा रही है, जिससे माहौल खराब हो रहा है। अभिभावकों ने कहा कि शिक्षा के मंदिर के पास नशे का अड्डा किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता। लोगों ने पुलिस कमिश्नर आगरा दीपक कुमार से तत्काल संज्ञान लेने और ठेका संचालकों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

जनहित में सवाल उठता है आखिर कब रुकेगा स्कूलों के पास शराब बिक्री का यह धंधा?

---Advertisement---

Leave a Comment