बाह। बटेश्वरनाथ मेले के समापन अवसर पर रविवार को आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती दंगल में अखाड़ा रोमांच और जोश से गूंज उठा। देशभर के नामी पहलवानों ने दांव-पेंच दिखाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान सबसे बड़ी और रोमांचक कुश्ती ₹1 लाख 20 हजार रुपए की रही, जिसमें फतेहाबाद के शेरा पहलवान ने अपने बेहतरीन दांव-पेंच और दमखम के बल पर दिल्ली के अरुण पहलवान को मात देकर खिताब अपने नाम किया।
कुश्ती शुरू होते ही मैदान में चारों ओर से “शेरा-शेरा” के नारों की आवाज गूंज उठी। दोनों पहलवानों के बीच हुई यह भिड़ंत करीब बीस मिनट तक चली, जिसमें अंततः शेरा पहलवान ने निर्णायक बढ़त बनाते हुए विजय हासिल की। जीत के बाद आयोजकों की ओर से उन्हें ₹1 लाख 20 हजार की राशि और विजेता पटका भेंट किया गया।
दंगल की एक अन्य प्रमुख कुश्ती हरिकेश (हाथरस) और भोला (हरियाणा) के बीच हुई, जो बराबरी पर समाप्त हुई। दोनों पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया, विधायक पक्षालिका सिंह, पूर्व विधायक डॉ. राजेंद्र सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत पौनिया, मेला अधिकारी मासूम रज़ा,धुर्व भदोरिया, मानवेंद्र राठौड, शिवकुमार शर्मा, महेश कठेरिया, लाल सिंह चौहान ब्लॉक प्रमुख बाह, सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
मेले के समापन अवसर पर आयोजित इस दंगल में आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे। बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने अखाड़े में बैठे-बैठे पहलवानों के दांव-पेंच देखकर जमकर तालियां बजाईं। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि बटेश्वर मेला सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक ही नहीं, बल्कि परंपरा, संस्कृति और खेल भावना का संगम भी है। दंगल के सफल आयोजन पर आयोजकों और पहलवानों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर दर्शकों ने कहा कि इस तरह के आयोजन ग्रामीण खेलों को नई ऊर्जा और पहचान देने का कार्य करते हैं।





