- ताजगंज क्षेत्र के अंतर्गत नगला कली में चल रहा था कारोबार
- मौके से एक अभिव्यक्ति को किया गिरफ्तार एक हुआ फरार
आगरा। ताजगंज क्षेत्र के अंतर्गत नगला कली में सस्ती शराब को महंगी बोतलों में डालकर बनाने का खेल चल रहा था। आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा डालकर मौके से एक अभिव्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 16 लीटर शराब बरामद की है। जबकि दूसरा व्यक्ति फरार हो गया है।
आबकारी आयुक्त उ०प्र० के आदेश पर जिला आबकारी अधिकारी,आगरा द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत आबकारी निरीक्षक सेक्टर-7 को बड़ी सफलता मिली है।
एक सूचना के आधार पर आबकारी विभाग सेक्टर-7 निरीक्षक बृजेंद्र कुमार पटेल, अमित कुमार सिंह प्रवर्तन-1, आगरा, मय स्टॉफ और थाना एकता पुलिस की संयुक्त टीम के साथ नगलाकली के पास एक एक मकान पर आकस्मिक दबिश दी।
इस दौरान उरेन्द प्रताप पुत्र हरवीर सिंह, निवासी ग्राम मिलावली थाना देहात कोतवाली एटा के पास से 48 पौवा ऑफिसर च्वाइस, धारिता 180 ml, कुल 4 प्लास्टिक की बोतलों में लगभग 7 लीटर अपमिश्रित मदिरा, आईकॉनिक ब्रांड के 180 नकली साबूत ढक्कन, मैकडॉवेल ब्रांड के 94 साबूत ढक्कन, रॉयल स्टैग ब्रांड के 48 साबूत ढक्कन, इंपीरियल ब्लू ब्रांड के 83 साबूत ढक्कन, ब्लेंडर प्राइड के 38 ढक्कन, आईकॉनिक ब्रांड के 143 खाली पौवे, रॉयल स्टैग के 77 खाली पौवे , इंपीरियल ब्लू के 86 खाली पौवे, मैकडॉवेल’एस no.1 के 65 खाली पौवे, रॉकफोर्ड ब्रांड के 22 खाली पौवे, ब्लेंडर प्राइड के 28 खाली पौवे, दो मेडिकल सिरिंज बड़ी और दो सिरिंज छोटी, तीन आदत बेग क्यूक, एक बोरी में लगभग 500 टूटे हुए ढक्कन, नो अदद नकली क्यूआर कोड, पानी से भरी बाल्टी बरामद हुई।
अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 तथा 318, 338, 336 (3 ), 340 बीएन एस में थाना एकता में एक अभियोग पंजीकृत गया है।





