- मिशन शक्ति टीम ने बच्चों को दी जागरूकता की जानकारी
बाह। बाल दिवस के अवसर पर श्रीमती उर्मिला देवी गब्बर सिंह इंटर कॉलेज, बाह में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ बड़े उत्साह के साथ किया गया। यह खेल महोत्सव 12 नवंबर से 15 नवंबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विद्यालय के विद्यार्थी विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।कार्यक्रम का उद्घाटन इंस्पेक्टर क्राइम सर्वेश कुमार (बाह) ने किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को खेल भावना अपनाने और अनुशासन में जीवन जीने की प्रेरणा दी।
विद्यालय के प्रबंधक मंडल और शिक्षकों ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम में गब्बर सिंह, प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार, डायरेक्टर सुधीर सिंह, सुनील शर्मा, राजवीर सिंह, रामराजा सिंह, प्रमोद कुमार, ओमवीर सिंह, मोहित बाबू जी, गंगोत्री शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इसी क्रम में मिशन शक्ति टीम द्वारा छात्र-छात्राओं को सुरक्षा, जागरूकता और महत्वपूर्ण कानूनों की जानकारी दी गई। मिशन शक्ति प्रभारी सब इंस्पेक्टर श्रृंगारिका ने अपने संबोधन में बताया कि बच्चों को आत्मरक्षा और सुरक्षा संबंधी जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है। उनकी टीम ने बच्चों को जागरूक रहने और किसी भी आपात स्थिति में पुलिस की सहायता लेने के बारे में विस्तार से बताया। विद्यालय प्रबंधन की ओर से रीना सक्सेना और काजल सहित पूरी टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
विद्यालय परिवार ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं और उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करते हैं।





