आगरा। शमशाबाद में स्थित विश्व भारती पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। बच्चो ने सभी प्रकार की स्टाल लगाई। वहीं खेलकूद का भी आयोजन किया गया। स्कूल प्रिंसिपल विनीत गुप्ता ने बताया कि बच्चों का मनोबल एवं संस्कृति के कार्यक्रम स्कूल प्रांगण में हर वर्ष इसी प्रकार की जाती हैं और देश के प्रथम प्रधानमंत्री श्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया जाता है। चाचा नेहरू के प्यारे बच्चों को उपहार के रूप में विभिन्न प्रकार की गिफ्ट एवं उपहार भी दिए जाते हैं। वहीं कार्यक्रम में मौजूद डायरेक्टर हरीश तोमर, प्रधानाचार्य विनीत गुप्ता, सुधीर तोमर, नरेंद्र जादौन, दिव्या, रिशु, यशी, वंदना, तनीषा, तनुजा एवं समस्त पूरे स्टाफ ने कार्यक्रम को सफल बनाया।
विश्व भारती पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस
By Hariom Singh
Published On: November 15, 2025
---Advertisement---




