- लोकतंत्र में राजशाही विरासत बरकरार
- जबरन किराए वसूली के नाम पर दुकानदारों को धमकाने पहुंचे माननीय के गुंडे
पिनाहट। अंग्रेजी हुकूमत के देश में लोकतंत्र स्थापित हो चुका है। लेकिन आज भी कुछ लोग राजशाही के नाम पर जबरन गुंडा टैक्स वसूल रहे हैं। बस नाम बदल दिया गया है।
कस्बा पिनाहट के बाजार में पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह अपनी भदावर रियासत के तहत सैकड़ों दुकानों मकान और जमीनों पर अपना मालिकाना हक दिखाते हैं। जिन पर अब लोग सैकड़ों वर्षों से अपने मकान, दुकान बनाकर रह रहे हैं। जिनमें बाजार की करीब 180 दुकानों की हाउस टैक्स की रशीद गृहस्वामी स्वयं कटवा रहे थे। किन्तु पूर्व मंत्री ने इनको अपनी सम्पत्ति बताते हुए नगर पंचायत पर अपने नाम से हाउस टैक्स की रशीद काटने को कहा। जिस पर शुक्रवार को नगर पंचायत की टीम पूर्व मंत्री के समर्थकों के साथ नगर की दुकानों का ओनलाइन सर्वे करने और जबरन हाउस टैक्स की रशीद काटने पहुंची। जिससे नाराज दुकानदारों ने बाजार बंद कर दिया। जो देर शाम तक बंद रहा है। दुकानदारों का कहना है कि जब देश में राजतंत्र खत्म हो चुका है तो विधायक पति जबरन गुंडों को भेजकर धमका कर हमारी दुकानों पर अवैध कब्जा करना चाह रहे हैं।





