---Advertisement---

भाजपाइयों ने किरावली में निकाली विशाल एकता पदयात्रा

Published On: November 15, 2025
---Advertisement---
  • सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर दे रहे एकता का संदेश

फतेहपुर सीकरी। फतेहपुरसीकरी विधानसभा क्षेत्र किरावली में शनिवार आज भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह प्रतिमा से लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर विशाल एकता पद यात्रा निकाल भाजपाइयों ने दिया एकता का संदेश।

प्रातः 10:30 बजे एकता पदयात्रा शुरू होने से पूर्व एकता पदयात्रा के मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री राम प्रताप सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि पंडित नेहरू की जगह सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के प्रधानमंत्री होते तो भारत की तस्वीर आज कुछ अलग ही होती, देश के प्रति उनके समर्पण उनके त्याग और लौह जैसे इरादे के साथ आगे बढ़ना चाहिए।

जिलाअध्यक्ष प्रशांत पौनिया ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में बांधने के लिए एकता का संदेश दिया था। इस उद्देश्य को लेकर भाजपा आगे बढ़ रही है । पूर्व जिलाअध्यक्ष जितेंद्र फौजदार ने भाजपायों में जूस करते हुए कहा कि लोह पुरुष जैसे इरादों के साथ आगे बढ़े। भाजपा उन्हीं के आदर्शों पर चलकर मोदी व योगी के नेतृत्व में देश को विकास के पथ पर आगे ले जा रही है। एकता पदयात्रा के दौरान विशेष रूप से पूर्व मंत्री उदयभान सिंह, विधायक छोटेलाल वर्मा, भाजपा नेता श्याम भदौरिया, यशपाल राणा, श्याम सुंदर पाराशर, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक राणा, किरावली अध्यक्ष प्रवीना सिंह, मोहन सिंह चाहर, अरविंद चाहर, तपेश जैन, सांसद भाई प्रमोद चाहर, नेम सिंह चौधरी, वीरेंद्र सिंह जौताना, वीरपाल माहुरा, ओम कांत डागुर, पिंकी चौधरी, पवन इंदोलिया समेत बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।

---Advertisement---

Leave a Comment