- सैन्ट जी. एम स्कूल भाग सं. 300 के वोटर दर दर भटक रहे
आगरा। आँल माइनॉरिटी, सोशल एड वैलफेयर आँर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, वरिष्ठ समाजसेवी हाजी युसूफ कुरैशी ने छावनी विधान सभा क्षेत्र ताजगंज के मौहल्ला पक्की सराय, कच्चीसराय, नई आवादी, बुन्दूनगर आदि मे एस. आई. आर. प्रकिया के बीएलओ द्वारा फार्म का अभी तक पूरा वितरण ना करने पर रोष प्रकट किया। बताया कि भाग स. 300 सैन्ट जी. एम स्कूल मे अभी तक कोई बीएलओ नही आया है। पुरानी बीएलओ इन्द्रावती कार्य नही कर रही है। अभी तक उक्त स्कूल पर बीएलओ ना आने के कारण जनता अन्य स्कूलो पर भटक रही है। वही सिद्वार्थ नगर स्थित वोधिसत्व स्कूल परभाग संख्या 303, 307 मात्र दो बीएलओ उपस्थित मिले। क्षेत्रीय निवासी चाँदनी, सन्नो, रिजबान, फैजान, विक्लाग मेहराज ने बताया कि हम स्कूलो के चक्कर लगाकर परेशान हो गये है लेकिन अभी तक हमे फार्म नही मिले है। जनप्रतिनिधियो का भी इस ओर कोई ध्यान नही है चुनावो के समय नेता नजर आते है। अब किसी का ध्यान नही है, बीएलओ खानापूर्ति कर रहे है।





