- लोडिंग मैक्स में भरी थी तीस सवारी
- डग्गेमार वाहन का पिनाहट बाजार और सभी मार्गों पर आतंक
पिनाहट। पिनाहट पुलिस का वरदहस्त प्राप्त होने के कारण इन दिनों कस्बा और उसके सभी सम्पर्क मार्गों पर डग्गेमार वाहनों का भारी आतंक है। सड़क बीचोंबीच अंधाधुंध जबरन सवारी बिठाकर मौत का सफर करा रहे हैं। जिससे एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया। चंबल किनारे डग्गेमार वाहन पलटने से दो लोग बुरी तरह घायल हो गये। जबकि बीस से अधिक लोग हल्के फुल्के घायल हो गये।
कस्बा से राजाखेड़ा मार्ग, भदरौली मार्ग, जैतपुर मार्ग, अरनोटा मार्ग या चंबल नदी घाट तक पहुंच मार्ग हो। इन सभी मार्गों पर बेइंतहा डग्गेमार वाहनों का बोलबाला है। कस्बा में भीड़भाड़ वाले चौराहों पर सड़क के बीचोंबीच वाहन खड़ा करके जबरन सवारियों को भरना, फिर पैसों के लिए लड़ना झगड़ना इनका रोज का हो चुका है। जब रविवार दोपहर करीब दो बजे चंबल नदी घाट से स्टीमर के पास से श डग्गेमार लोडिंग मैक्स तीस लोगों को भरकर कस्बा की ओर आ रही थी। जो चढ़ाई पर चढ़ते समय पलट गयी। जिससे घाट पर भगदड़ मच गयी। गनीमत रही कि मैक्स नदी किनारे पर नही पलटी। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। जिस समय लोडिंग मैक्स पलटी उसमें करीब तीस लोग सवार थे। मैक्स के बगल से निकल रही एक बाइक भी चपेट में आकर गिर गयी। वहीं मैक्स में सवार तीस लोगों में दो लोग लटूरी पुत्र छत्रपाल निवासी बींजला थाना महुआ मुरैना मध्यप्रदेश और मौहर श्री पत्नी श्याम सिंह सिंह निवासी उसैद महुआ मुरैना मध्यप्रदेश बुरी तरह घायल हो गए। जिनको पुलिस ने एम्बुलेंस के द्वारा सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उपचार किया गया। जबकि अन्य घायल उपचार के बाद अपने घरों को वापस चलें गये। डग्गेमार वाहन दिन-रात इसी तरह लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। किन्तु इनको रोकने वाला नहीं है।





