मलपुरा। जगनेर रोड स्थित कस्बा मलपुरा के श्री गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 41वाँ वार्षिक उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, मेहंदी प्रतियोगिता, फैशन शो, खेल प्रतियोगिताओं और मिट्टी से निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
विद्यालय के स्काउट-गाइड दल ने मेरठ में आयोजित प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को समारोह में सम्मानित किया गया।
दौड़ प्रतियोगिता में अमित प्रथम, करण सिंह द्वितीय तथा अशरफ तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी भानु प्रताप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. श्रीकांत कुलश्रेष्ठ ने उपस्थित होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किए गए।
इस अवसर पर न्याय दत्त शर्मा, सरोज मित्तल, प्रबंधक जितेंद्र मित्तल, प्रिंसिपल विष्णु शर्मा, मैनेजर प्रमोद मित्तल, विनीता, ममता सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ तथा भारी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।





