कागारौल। कागारौल पुलिस ने रविवार को मोनो ब्लॉक मोटर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए इसके एक सक्रिय सदस्य को चोरी की मोटर सहित गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी मोहित पुत्र दयाशंकर, निवासी कागारौल, उम्र लगभग 19 वर्ष है।
पुलिस के अनुसार यह गिरोह लंबे समय से क्षेत्र में पानी की बड़ी मोनो ब्लॉक मोटर चोरी कर बेचने का काम कर रहा था। आरोपी को चोरी की मोटर सहित पकड़कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी अंकुर मालिक ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर ली गई है। सभी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है और जल्द पूरा गिरोह पुलिस की पकड़ में होगा।





