---Advertisement---

बाह में ‘लम्बरदार गया प्रसाद मेमोरियल’ शतरंज टूर्नामेंट संपन्न

Published On: November 17, 2025
---Advertisement---

बाह। तहसील बाह में 15–16 नवंबर 2025 को आयोजित दो दिवसीय लम्बरदार गया प्रसाद मेमोरियल फ़िडे-रेटेड ओपन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट रिकॉर्ड 270 खिलाड़ियों की भागीदारी के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। पहली बार टूर्नामेंट में अमेरिका से दो खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिससे प्रतियोगिता को अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिली।

इस प्रतिष्ठित आयोजन में 268 भारतीय खिलाड़ियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट के संचालन की जिम्मेदारी संरक्षक रामसेवक शर्मा, अध्यक्ष पवन टाइगर, निदेशक अभिषेक पाठक, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, मीडिया प्रभारी आशुतोष शर्मा सहित आयोजन समिति के सदस्यों ने निभाई। टूर्नामेंट का संचालन फ़िडे आर्बिटर आदित्य द्विवेदी और राणा प्रताप सिंह के नेतृत्व में निर्णायक मंडल ने किया। दिल्ली के शर्मा हरीश ने 8/9 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर ₹17,000 और ट्रॉफी जीती। मध्य प्रदेश के मृदहष त्रिपाठी दूसरे तथा उत्तर प्रदेश के राहुल उपाध्याय तीसरे स्थान पर रहे। स्थानीय खिलाड़ियों में बाह के विनायक भारद्वाज ने 5 अंकों के साथ ‘बेस्ट बाह प्लेयर’ का खिताब जीता। ‘बेस्ट यूपी प्लेयर’ श्रेणी में राजेंद्र गुप्ता प्रथम रहे।

महिला वर्ग में निहिरा मित्तल, वेटरन वर्ग में एफएम राठौर एस.के., अंडर-14 में प्रखर सिंह गोसैन, अंडर-11 में गर्वित जैन, अंडर-1800 में सुप्रतिम भद्रा तथा अंडर-1600 में अक्षत सिंह ने पहला स्थान हासिल किया।

अंतिम राउंड तक मुकाबले बेहद रोचक रहे। विजेताओं की शानदार रणनीति और संतुलित खेल पूरे टूर्नामेंट का आकर्षण केंद्र बना। टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा महेंद्र अरिदमन सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे आयोजनों की सराहना की। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख आनंद भदौरिया, ब्लॉक प्रमुख लाल सिंह चौहान सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। अध्यक्ष पवन टाइगर और आयोजन समिति ने टूर्नामेंट को ऐतिहासिक सफलता मिलने पर खुशी व्यक्त की। मीडिया प्रभारी आशुतोष शर्मा ने बताया कि “270 खिलाड़ियों की उपस्थिति बाह के लिए गौरव की बात है। यह आयोजन साबित करता है कि ग्रामीण क्षेत्र भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेलों की मेजबानी कर सकते हैं।”

आयोजकों ने घोषणा की कि इस टूर्नामेंट को प्रतिवर्ष आयोजित किया जाएगा और अगले वर्ष इसे और बड़े स्तर पर किया जाएगा। दो दिवसीय यह शतरंज प्रतियोगिता बाह के खेल इतिहास में एक यादगार आयोजन के रूप में दर्ज हो गई।

---Advertisement---

Leave a Comment