---Advertisement---

उटंगन नदी में चौथी बार अवैध बाउंड्रीवॉल निर्माण, प्रशासन ने रुकवाया कार्य

Published On: November 17, 2025
---Advertisement---
  • भूमाफियाओं के बुलंद हौसले—एक ही दिन में 200 मीटर तक खड़ी कर दी दीवार

खेरागढ़। उटंगन नदी पर अवैध रूप से बाउंड्रीवॉल निर्माण की कोशिशें लगातार जारी हैं। सोमवार को भूमाफियाओं ने पूर्व में तीन बार प्रशासन द्वारा रुकवाए गए निर्माण कार्य को फिर से शुरू कर दिया और पिछले निर्माण से लगभग तीन फीट आगे बढ़ाते हुए नदी किनारे करीब 200 मीटर तक सीमेंट की रेडीमेड बाउंड्रीवॉल खड़ी कर दी। सूचना मिलने पर तहसील और पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर चौथी बार निर्माण कार्य को रुकवा दिया।

इस दौरान एक स्थानीय पत्रकार ने नदी के दूसरी ओर से निर्माण कार्य का वीडियो बनाने का प्रयास किया, तो निर्माण स्थल पर मौजूद कथित दबंगों ने वीडियो बनाने से रोकते हुए अभद्र व्यवहार किया और धमकाया, हालांकि पत्रकार दबाव में नहीं आया और तत्काल पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को स्थिति की जानकारी दी, जिसके बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।

एसडीएम ऋषि राव के निर्देश पर लेखपाल मधुरेश तिवारी, सुधीर राजपूत, प्रभारी निरीक्षक खेरागढ़ विजेंद्र कुमार, कस्बा प्रभारी एसआई शिराज हुसैन तथा एसआई जॉनी कुमार मौके पर पहुंचे और निर्माण कर रहे लोगों से अनुमति संबंधी आदेश मांगे, लेकिन वे कोई भी कागज प्रस्तुत नहीं कर सके। बताया गया कि निर्माण स्थल पर दबंग तत्व तैनात थे जो किसी को फोटो या वीडियो बनाने नहीं दे रहे थे।

पहले भी तीन बार रोका गया निर्माण
कार्रवाई तिथि
14 दिसंबर 2024 एसडीएम संदीप यादव निर्माण रुकवाया
07 अगस्त 2025 एसडीएम ऋषि राव निर्माण बंद
15 अगस्त 2025 एसडीएम ऋषि राव पुनः रुकवाया
17 नवंबर 2025 प्रशासन चौथी बार कार्य रोका

एसडीएम का वर्जन
एसडीएम ऋषि राव ने कहा कि “सूचना मिलते ही अवैध निर्माण कार्य को रुकवाया गया है। आगे भी किसी भी कीमत पर निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। बाउंड्रीवॉल हटाने और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।”

स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया है कि बार-बार कार्रवाई के बावजूद अवैध निर्माण करने वालों के हौसले इतने बुलंद क्यों हैं और अब आवश्यकता है कि प्रशासन कठोर कार्रवाई कर स्थाई समाधान निकाले।


---Advertisement---

Leave a Comment