- किसी भी प्रकार की दुष्कर्म घटना नहीं हुई : एसीपी सदर इमरान अहमद
आगरा। थाना सदर बाजार क्षेत्र में इटावा निवासी एक महिला के बेहोशी की स्थिति में मिलने की सूचना पर सोशल मीडिया पर फैली दुष्कर्म की अफवाहों का पुलिस ने सख्ती से खंडन किया है। पुलिस और मेडिकल जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि महिला के साथ किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना नहीं हुई है।
महिला के परिजनों और पीड़िता का बयान, पुलिस पूछताछ में महिला एवं उसके परिजनों ने बताया कि उसे गंभीर चिकित्सकीय समस्या है, जिसके कारण वह अक्सर बेहोशी की स्थिति में चली जाती है।
महिला आरती पत्नी सुभाष, निवासी भरथना, इटावा, इलाज के लिए आगरा आई थीं। दवा की ओवरडोज हो जाने के कारण वह बेहोश हो गई थीं। महिला कैंट स्टेशन के पास पुरानी रेलवे क्वार्टर के निकट बेहोशी की हालत में मिली थी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही कैंट सुल्तानपुरा चौकी प्रभारी प्रविंद्र कुमार महिला पुलिसकर्मी के साथ मौके पर पहुँचे। महिला को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। जांच के बाद किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना, छेड़छाड़ या दुष्कर्म जैसी बात की पुष्टि नहीं हुई। महिला को परिजनों के सुपुर्द करने की प्रक्रिया जारी है।
एसीपी सदर इमरान अहमद ने कहा “प्राथमिक जांच, मेडिकल रिपोर्ट और महिला के स्वयं के बयान में किसी तरह की आपराधिक घटना की पुष्टि नहीं हुई है। महिला को सकुशल परिवारजनों को सौंपने की प्रक्रिया की जा रही है।





