---Advertisement---

अटलपुरम आवासीय योजना : एडीए ने 41 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण पर लगाई रोक

Published On: November 18, 2025
---Advertisement---
  • किसानों के कड़े विरोध के आगे एडीए बैकफुट पर
  • 80% किसानों की सहमति और ग्राम सभा की मंजूरी के बिना अधिग्रहण नहीं- एडीए उपाध्यक्ष
  • किसानों ने आरोप लगाया एडीए हमेशा करता है अन्याय

आगरा। मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण में नये शहर को प्रोत्साहन देने के लिये आगरा विकास प्राधिकरण की नई महत्वकांक्षी अटलपुरम् टाउनशिप को ग्रहण लग गया है। किसानों के कड़े विरोध के चलते एडीए ने अटलपुरम आवासीय योजना में 41 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण फ़िलहाल रोक दिया है।

आगरा विकास प्राधिकरण ने अटलपुरम आवासीय योजना के विस्तारीकरण के लिए 41 हेक्टेयर अतिरिक्त जमीन के अधिग्रहण की तैयारी कर रहा था।
किसानों के कड़े विरोध के बाद एडीए बैकफुट पर आ गया है। मंगलवार को एडीए सभागार में किसानों और एडीए उपाध्यक्ष के साथ बैठक हुई। जिसमें किसानों ने अधिग्रहण को लेकर अपनी कड़ी नाराजगी प्रकट की है। इसके साथ ही अधिग्रहण की प्रक्रिया पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं।

आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एम०अरुमौली ने स्पष्ट किया कि 80% किसानों की सहमति और ग्राम सभा की मंजूरी के बिना कोई अधिग्रहण नहीं किया जायेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अतिरिक्त 41 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की कोई योजना वर्तमान में नहीं है और न ही शासन को ऐसा कोई प्रस्ताव भेजा गया है।
एडीए उपाध्यक्ष ने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि यदि किसी भी बात से किसानों को समस्या है, तो एडीए किसानों की जमीन बिल्कुल नहीं लेगा और अखबारों में छपी खबरों का खंडन भेजा जाएगा।

इससे पूर्व किसान जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने मिलने पहुंचे। जिसके बाद जिलाधिकारी ने एडीएम के साथ किसानों को एडीए में वीसी से वार्ता करने को भेजा था। डीएम ने किसानों से कहा कि यदि एडीए और किसान किसी निर्णय पर नहीं पहुंचते, तो मैं स्वयं किसानों की बात सुनूंगा।
किसानों की प्राधिकरण उपाध्यक्ष और सचिव सचिव के साथ बैठक में काफी तड़का भड़की हुई। जिसमे किसानों का कहना था कि गांव भाडई की जमीन बागबानी श्रेणी की है। प्राधिकरण इसको कैसे अधिग्रहण करेगा। इसके साथ ही एडीए ने क्या टीटीजेड, सुप्रीम कोर्ट ओर एनजीटी से इसकी परमिशन ली है।

किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने एडीए झूठ बोलता है। हर बार हम इनकी नहीं मानेंगे। किसान नेता दिलीप सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन करेंगे। एडीए किसानों के साथ अन्याय करता है।इस संम्बंध में आयुक्त आगरा को जल्दी ज्ञापन सौंपा जाएगा।
किसान नेता सोमवीर यादव ने कहा एडीए हमेशा किसानों के साथ अन्याय करता है किसान सहन नहीं करेंगे। बैठक में किसान नेता मुकेश पाठक, सोमवीर यादव, विनोद शुक्ला, रामू चौधरी, दिलीप सिंह, जयप्रकाश, नारायण सिंह चाहर, रामवीर सिंह चाहर, सुरेंद्र कुमार सहित सैकड़ो किसान मौजूद थे।

---Advertisement---

Leave a Comment