---Advertisement---

धनौली से गामरी तक गूंजी एकता की गूंज

Published On: November 18, 2025
---Advertisement---

आगरा। लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सोमवार को आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में भव्य एकता पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा की शुरुआत गांव धनौली स्थित मधुर मिलन वाटिका से हुई और गांव गामरी के एसएस डिग्री कॉलेज पर समाप्त हुई। पदयात्रा में विद्यार्थी, एनसीसी कैडेट, महिलाएं, युवा, किसान और सामाजिक संगठनों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री व आगरा ग्रामीण विधायक बेबी रानी मौर्य ने कहा कि सरदार पटेल ने अपनी दूरदृष्टि से भारत को एक सूत्र में पिरोया। यह पदयात्रा उसी संकल्प को दोहराने का माध्यम है। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया ने कहा कि समाज के हर वर्ग की भागीदारी से राष्ट्रीय एकता मजबूत होती है। पदयात्रा मार्ग में ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और देशभक्ति के नारे गूंजते रहे। समापन पर सभी ने राष्ट्र की एकता-अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर राहुल चौधरी, यशपाल राणा, अभिनव मौर्य, शिवकुमार, सत्यप्रकाश लोधी, उमाशंकर माहौर, फौरन सिंह राठौड़, ब्लॉक प्रमुख राजू प्रधान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

---Advertisement---

Leave a Comment