---Advertisement---

मानवता शर्मसार…! कूड़ेदान के पास मिली नवजात बच्ची, अस्पताल कर्मचारियों ने बचाई जान

Published On: November 18, 2025
---Advertisement---

बाह। तहसील बाह में स्थित सरकारी अस्पताल के बाहर उस समय हर किसी का दिल दहल उठा, जब कूड़ेदान के पास एक नवजात बच्ची ठंड में कांपती हुई मिली। राहगीरों ने बच्ची को देखकर तुरंत अस्पताल कर्मचारियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह की टीम मौके पर पहुंची और बच्ची को तुरंत एनबीएसयू वार्ड में भर्ती कराया। अस्पताल कर्मियों ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए नवजात को कपड़ों में लपेटकर प्राथमिक उपचार शुरू किया।एनबीएसयू इंचार्ज डॉ. जितेंद्र वर्मा ने बताया कि बच्ची की हालत अब स्थिर है और उसे पूरी चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। मामले की लिखित सूचना स्थानीय पुलिस को भेज दी गई है, ताकि बच्ची को कूड़ेदान में फेंकने वाले आरोपितों का पता लगाया जा सके। स्थानीय लोगों का कहना है कि कूड़ेदान में मिली यह मासूम किसी भी गुनाह की दोषी नहीं, बल्कि समाज में व्याप्त गलत सोच और संवेदनहीनता का आईना है। पुलिस अब पूरे प्रकरण की जांच में जुट गई है।

---Advertisement---

Leave a Comment