- 17 नवम्बर को सर्वाइकल कैंसर शिविर में 100 युवतियों का निःशुल्क हुआ टीकाकरण
आगरा। लड़कियों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से रेवो रियल्टी ग्रुप व एक पहल बी.आर. मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से निःशुल्क सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण शिविर का आयोजन रेनबो हॉस्पिटल, सिकंदरा, आगरा में किया गया।
रेवो रियल्टी के संस्थापक फ़रहान साफ़ी ने कहा कि लड़कियों में सर्वाइकल कैंसर घातक बीमारियों में तीसरे स्थान पर आता है। टीकाकरण के माध्यम से इस बीमारी को देश से समाप्त करने में सहायता मिल सकती है। 9 से 14 वर्ष की आयु की लड़कियों के लिए यह वैक्सीन विशेष रूप से उपयोगी है, जो शरीर को इस संक्रमण से प्रभावी सुरक्षा प्रदान करती है। प्रारंभिक जांच और समय पर टीकाकरण से इसका उपचार सरल और प्रभावी बन जाता है।
रेवो रियल्टी के हरजीत सिंह ने बताया कि शिविर में एक पहल पाठशाला और बी. डी. कॉन्वेंट स्कूल की लगभग 100 छात्राओं का निःशुल्क टीकाकरण किया गया। साथ ही सर्वाइकल कैंसर के कारणों, लक्षणों और बचाव के उपायों पर जागरूकता सत्र भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एक पहल संस्था से मनीष राय, ईभा गर्ग, अंकित खंडेलवाल, मानस राय, बरखा राय व नवीन कुमार का सहयोग सराहनीय रहा।





