मलपुरा। चौधरी मनजीत सिंह स्मृति जनसेवा समिति द्वारा संचालित वार्षिक स्वास्थ्य शिविर के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती वर्ष धूमधाम से मनाया गया। सेवा के इस सतत सफर के 26वें वर्ष में प्रवेश अवसर पर विशेष चिकित्सीय शिविर का आयोजन नौवामील स्थित श्रीमती शांतिदेवी कन्या इंटर कॉलेज में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कल्किधाम पीठाधीश्वर आचार्य श्री प्रमोद कृष्णम् जी तथा मुख्य वक्ता श्री सतीश पूनिया जी थे। समारोह का शुभारंभ आचार्य प्रमोद कृष्णम् महाराज एवं पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने चौधरी मनजीत सिंह के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
आचार्य प्रमोद कृष्णम् जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि “जो देश का नहीं, वह किसी का नहीं।” उन्होंने कहा कि सहायता हमेशा निःस्वार्थ भाव से करनी चाहिए, क्योंकि स्वार्थी व्यक्ति का भगवान साथ नहीं देते। उन्होंने चौधरी उदयभान सिंह को ‘एक सच्चे साधु की तरह सेवा करने वाला व्यक्तित्व’ बताते हुए सराहना की।
उन्होंने कहा कि हम भारतीय होने के साथ-साथ सनातनी भी हैं, और यह हमारा गौरव है। जहां करुणा, सत्य, त्याग, तपस्या, प्रेम, अहिंसा और बलिदान हों, वहीं सनातन अपने आप प्रकट हो जाता है। भारत 1000 वर्षों की विदेशी शासनकाल का गवाह है, परंतु विदेशी न तो भारतीय संस्कृति को मिटा सके, न ही हमारी पहचान को।
स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुँचे। ओपीडी में कुल 681 मरीजों का परीक्षण किया गया तथा 87 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु एस.एन. मेडिकल कॉलेज भेजा गया। मरीजों को निश्शुल्क दवाइयाँ भी उपलब्ध कराई गईं।
सेवा कार्य में मुख्य रूप से अशोक लवानियां, वीरेंद्र भोले, सियाराम चाहर, खिलेन्द्र सिंह शास्त्री, राजीव चाहर, मनीष थापक, विजय पाल सिंह, श्यामवीर सिंह, सुरेन्द्र सिंह सहित कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ता सक्रिय रहे।





