---Advertisement---

एक्सप्रेसवे इंटरचेंज के नीचे गोवंश की निर्मम हत्या

Published On: November 19, 2025
---Advertisement---
  • अराजक तत्वों ने प्राइवेट पार्ट में टहनी डालकर की क्रूरता, ग्रामीणों में उबाल

खंदौली। बुधवार की सुबह खंदौली यमुना एक्सप्रेसवे इंटरचेंज के नीचे अराजक तत्वों द्वारा गोवंश की निर्मम हत्या किए जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दिल दहला देने वाली इस घटना की खबर फैलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और आक्रोश व्याप्त हो गया।

पेड़ की टहनी डालकर की गई बर्बर हत्या
जानकारी के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने गोवंश के प्राइवेट पार्ट में पेड़ की टहनी डालकर निर्दयता से उसकी हत्या कर दी। गोवंश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही गोसेवक रामू जूरेल व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, पोस्टमार्टम कर जमीन में दफनाया गया
ग्रामीणों का बढ़ता आक्रोश देखकर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओम बाथम को बुलवाया। उनके निर्देशन में गोवंश का पोस्टमार्टम कराया गया और जेसीबी मशीन से गड्ढा खुदवाकर उसे जमीन में दफनाया गया।

ब्रजवासी गोसेवक रक्षक दल सेना के जिलाध्यक्ष रामकुमार जूरेल ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।

जल्द होगी गिरफ्तारी: इंस्पेक्टर
थाना खंदौली के इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ ने बताया कि गोवंश का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त निगरानी और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

---Advertisement---

Leave a Comment