---Advertisement---

आगरा में ‘स्क्रीन नशा’ का बड़ा खुलासा

Published On: November 20, 2025
---Advertisement---
  • युवतियां मोबाइल स्क्रीन पर खींचकर ले रहीं सिंथेटिक ड्रग एमडी

आगरा। शहर में पहली बार सिंथेटिक ड्रग एमडी (मेथाम्फेटामाइन) के हाई-प्रोफाइल नेटवर्क का बड़ा खुलासा हुआ है। नाइजीरियन एजेंटों, स्थानीय सप्लायरों और वीकएंड पार्टी कल्चर से जुड़े युवाओं की मिलीभगत से आगरा में एक खतरनाक नशे की चेन तैयार की जा रही थी। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

पुलिस जांच में पता चला है कि युवतियां भीड़भाड़ वाली जगहों पर एजेंटों से एमडी की सीक्रेट सप्लाई लेती थीं। ड्रग को मोबाइल की स्क्रीन पर पतली लाइन बनाकर सूंघा जाता था। इसी वजह से इसे ‘स्क्रीन नशा’ नाम दिया गया। सप्लाई सप्ताह में दो से तीन बार की जा रही थी।

नाइजीरियन कनेक्शन का पर्दाफाश
गिरफ्तार नाइजीरियन एजेंट बैनी ने बताया कि आगरा में युवतियों और युवकों तक एमडी पहुंचाने के लिए अलग-अलग लोकल एजेंट बनाए गए थे। खेप ऑनलाइन ऑर्डर की जाती थी और डिलीवरी ऑफलाइन होती थी ताकि किसी तरह की डिजिटल पकड़ न बने।

8 हजार प्रति ग्राम हाई-क्लास ड्रग चेन सक्रिय
एमडी की कीमत आगरा में ₹8,000 प्रति ग्राम तक पहुंच चुकी थी। पुलिस के अनुसार यह महंगा नशा तेजी से हाई-क्लास पार्टियों, कैफे और निजी गेट-टुगेदर में फैल रहा था। युवाओं को यह ड्रग ‘ब्रेन बूस्टर’ और ‘एनर्जी ड्रग’ के रूप में बेचा जा रहा था। लेकिन इसके लगातार सेवन से मानसिक असंतुलन, हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक तक की आशंका रहती है।

वीकेंड ड्रग पार्टी गैंग का खुलासा
पुलिस की जांच में सामने आया है कि मैनपुरी के रहने वाले कुछ युवक आगरा को वीकएंड पार्टी का हब बनाने में लगे थे। ये लोग शहर के होटल, रेंटल फ्लैट और प्राइवेट फार्महाउस में ड्रग पार्टी आयोजित कर रहे थे और एमडी की मांग बढ़ा रहे थे।

नो-कॉन्टैक्ट सप्लाई: कार दूर, एजेंट दूर
एजेंट डिलीवरी पॉइंट से कई मीटर दूर खड़े होते थे। गाड़ी, पैकेट और ग्राहक तीनों को इस तरह मैनेज किया जाता था कि किसी की पहचान साफ न हो सके।

---Advertisement---

Leave a Comment