---Advertisement---

ट्रांसफार्मर चोरी कांड का बड़ा खुलासा, थाना एकता सर्विलांस एसओजी की संयुक्त कार्रवाई

Published On: November 20, 2025
---Advertisement---

आगरा। ट्रांसफार्मर चोरी की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने के लिए चलाए गए अभियान में थाना एकता पुलिस, सर्विलांस सेल और एसओजी टीम को बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने ढौकी निवासी कबाड़ी गौरव को चोरी किए गए ट्रांसफार्मर पार्ट्स के साथ गिरफ्तार कर मामले का सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 20 किलो चोरी की एल्युमिनियम पत्ती, एक बोरा तथा कैश बरामद किया है। आरोपी यह माल बेचने के लिए जीरो प्वॉइंट की ओर जा रहा था, तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। जांच में सामने आया कि गौरव लंबे समय से कबाड़ की दुकान के माध्यम से चोरी के तांबे एल्युमिनियम की खरीद फरोख्त करता आ रहा था। पूछताछ में उसने ट्रांसफार्मर पार्ट्स खरीदने का कबूलनामा भी कर लिया है। छंगू नामक साथी अभी फरार है, जिसकी तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस अन्य संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ कर रही है ताकि पूरे गैंग के नेटवर्क का खुलासा हो सके।

कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक हंसराज भदौरिया, सर्विलांस सेल के उपनिरीक्षक अभिषेक तिवारी, एसओजी टीम के उपनिरीक्षक सोहनपाल सिंह तथा उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार की टीमों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी सक्रियता, सूझबूझ और समय रहते की गई घेराबंदी से ट्रांसफार्मर चोरी गैंग का बड़ा लिंक सामने आया है।
पुलिस का कहना है कि आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे ताकि क्षेत्र में होने वाली ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।

---Advertisement---

Leave a Comment