---Advertisement---

खेती की जमीन पर जबरन कब्जे का आरोप, उपजिलाधिकारी निर्देश पर मौके पर पहुंची राजस्व टीम

Published On: November 22, 2025
---Advertisement---

फतेहपुर सीकरी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला माल्यान निवासी किसान ने उसके पूर्वजों की कृषि भूमि पर नगला माल्यान के ही निवासी उम्मेद सिंह पुत्र दौजीराम द्वारा पर कब्जा कर लिए जाने का आरोप लगाते हुए उप जिलाधिकारी किरावली को प्रार्थना पत्र दिया। एसडीएम निर्देश पर आज मौके पर राजस्व टीम पहुंची और जांच पड़ताल कर पीड़ित किसान को जल्द समस्या समाधान का आश्वाशन दिया।

मोहल्ला नगला माल्यान निवासी कमल सिंह सेनी पुत्र पूरना ने उपजिलाअधिकारी किरावली को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया था कि उसकी पूर्वजों की कृषि भूमि के आठ बिस्सा हिस्से पर उम्मेद सिंह ने जबरन कब्जा कर जोत रहा है। कई बार उससे कहा लेकिन कोई सुनवाई नही करता। एसडीएम निर्देश पर आज राजस्व निरीक्षक भगवान सिंह लेखपाल रूपेश राठौर, लेखपाल भूपेंद्र सिंह आदि मौके पर पहुंचे और कब्जा की हुई जमीन के बारे में जानकारी करते हुए किसान को समस्या समाधान का आश्वाशन दिया।

---Advertisement---

Leave a Comment