मलपुरा। थाना मलपुरा पुलिस ने जे.डी.एन. स्कूल बमरौली में हुई फायरिंग प्रकरण में वांछित चल रहे युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
घटना 10 नवम्बर 2025 की है, जब जे.डी.एन. स्कूल परिसर में फायरिंग की सूचना पुलिस को मिली थी। मामले में निखिल चौधरी पुत्र अजय चौधरी (22), निवासी न्यू मधु नगर थाना सदर बाजार, आगरा का नाम सामने आया था, जो घटना के बाद से फरार चल रहा था।
रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि निखिल चौधरी ईदगाह चौराहा क्षेत्र में कहीं जाने की फिराक में खड़ा है। इस पर मलपुरा नहर चौराहे पर गश्त कर रही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि बमरौली स्थित जे.डी.एन. स्कूल में फायरिंग मामले में निखिल चौधरी वांछित था। मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर उसे ईदगाह पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को आवश्यक कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया जा रहा है।





