आगरा। शमशाबाद थाना क्षेत्र के धीमश्री गांव के पास उस समय इलाके में दहशत फैल गई जब पशु हाट जा रहे एक किसान से दिनदहाड़े ₹100000 लूट लिए गए।
पीड़ित किसान वासुदेव (45) पुत्र राम खिलाड़ी, निवासी कूतकपूर रोहई ने बताया कि वह अपनी मोटरसाइकिल से धीमश्री पशु हाट भैंस खरीदने जा रहा था। रास्ते में दो अज्ञात युवक ने मेरी मोटर साइकिल रुकवा कर कहा कि मेरी गाड़ी में से पेट्रोल खत्म हो गई है तो उसका दूसरा साथी मेरी मोटर साइकिल पर बैठ गया।
उसने पीछे से जेब काटकर ₹100000 निकाल लिए। उनके पास बिना नंबर की गाड़ी थी। दोनों रुपये लेकर फरार हो गए।





