फतेहपुर सीकरी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिकरौदा में आज श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिलाएं पीतवस्त्र धारण किए हुए शामिल हुई।
मंगलवार प्रातः 10 बजे करीब बैंड बाजों की धुन पर भव्य दिव्य कलश यात्रा निकाली गई, कलश यात्रा गांव के प्रमुख मार्गो से होती हुई भागवत कथा स्थल पहुंची जहां कथा स्थल पर कलश विराजित किए गए।
भागवत कथा के प्रथम दिन व्यास पीठ से कथा सुनाते हुए प्रख्यात भागवत आचार्य नीरजा शरणार्थी ने भागवत कथा की महिमा का वर्णन करते हुए बताया कि भागवत कथा के श्रवण से मनुष्य सारे दुखों व कष्टों से दूर हो जाता है।
भागवत कथा में परीक्षित सुरेश प्रधान व गुड्डी देवी बने हैं। कलश यात्रा के दौरान प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान अंबिका पहलवान, आयोजक मंडल स्नेहा, नंदिनी, लवी, शीला देवी, सीमा देवी, ऋषि पाल सिंह, रब्बू पहलवान, शिवकुमार, सौदान सिंह, पप्पू समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद रहे।





