बाह। थाना बाह पुलिस ने अपनी तत्परता और सूझबूझ से एक पीड़ित व्यक्ति के 20 हजार रुपये सुरक्षित वापस कराए। मंगलवार को थाना बाह पहुंचे मुकेश, निवासी सिमराई थानाखेड़ा राठौर ब्लॉक जैतपुर ने पुलिस को बताया कि उन्होंने फोन-पे के माध्यम से गलती से किसी गलत नंबर पर 20,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए। परेशान आवेदक की शिकायत पर थाना प्रभारी के निर्देश पर उपनिरीक्षक मुकेश कुमार पालीवाल को जांच सौंपी गई। उपनिरीक्षक पालीवाल ने तुरंत संबंधित गलत नंबर पर संपर्क साधा और स्थिति समझाते हुए राशि वापस कराने का प्रयास किया। पुलिस की प्रभावी पहल और समझाइश के बाद उस नंबर पर ट्रांजैक्शन प्राप्त करने वाले व्यक्ति ने आवेदक के पूरे 20,000 रुपये लौटा दिए। पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई से पीड़ित ने राहत की सांस ली और धन्यवाद व्यक्त किया। स्थानीय लोगों ने भी थाना बाह पुलिस की सक्रियता और संवेदनशीलता की सराहना की।
---Advertisement---
---Advertisement---





