बाह। थाना बाह क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना छदामी के मठ के पास की बताई जा रही है, जहां तेज रफ्तार ऑटो ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। घायल हुए लोगों की पहचान राहुल पुत्र मुन्नालाल (20 वर्ष), सुआ देवी पत्नी मुन्नालाल (50 वर्ष) और सपना पुत्री मुन्नालाल (10 वर्ष), निवासी कोध थाना पिड़ौरा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, तीनों बरमानी से अपनी बाइक पर घर लौट रहे थे, तभी अचानक तेज गति से आ रहे ऑटो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची थाना बाह पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में भर्ती कराया।प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने सभी को आगरा रेफर कर दिया।
पुलिस ने ऑटो चालक की तलाश शुरू कर दी है और घटनास्थल की जांच की जा रही है।
छदामी के मठ के पास ऑटो ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, तीन लोग गंभीर रूप से घायल; आगरा रेफर
Published On: November 26, 2025
---Advertisement---




