बाह। संविधान दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम पुरा नरहौली से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य बाइक, कार रैली एवं महापुरुषों की झांकियों की शोभा यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. संतोष चौरसिया के नेतृत्व में किया गया। रैली बुधवार को सुबह 10 बजे पुरा नरहौली से प्रारंभ होकर मेन रोड होते हुए हाईवे मार्ग से गुजरती हुई नगरपालिका परिसर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क, बाह पर समापन हुई।
रैली में सजे-धजे वाहनों पर संविधान निर्माता महान व्यक्तित्वों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। विभिन्न सामाजिक संदेशों के साथ निकाली गई यह शोभा यात्रा क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कृष्णा चौरसिया रहे। उनकी मौजूदगी में कार्यक्रम गरिमामय रूप से संपन्न हुआ। भीम परिवार के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
इस दौरान राजकपूर उर्फ छुटल्ली, विमल चौरसिया, पुष्पेंद्र कुशवाहा, राघवेंद्र कुशवाहा, प्रेम बाबू, सम्राट बौद्ध, अटल सागर, अजय सहगल, रामबाबू मास्टर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। रैली शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई और क्षेत्र में संविधान दिवस के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।





