- रेलवे ने संविधान दिवस पर किया
- संविधान की प्रस्तावना का कार्यक्रम
आगरा। उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल द्वारा बुधवार को संविधान दिवस के अवसर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें रेलवे के सभी अधिकारियो और कर्मचारियो को मण्डल रेल प्रबन्धक गगन गोयल ने मण्डल कार्यालय के प्रांगण में संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई l
कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबन्धक गगन गोयल ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज का पावन दिन भारत के संविधान को अपनाने का स्मरणोत्सव मनाने एव संविधान के संस्थापको के प्रति सम्मान व्यक्त और उनके योगदान को याद करने का दिवस हैl आज संविधान दिवस से सम्बन्धित वेबिनार में आगरा मण्डल के अधिकारियो और कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया गयाl इस मौके पर अपर मंडल रेल प्रबन्धक (इन्फ्रा) प्रनव कुमार, वरि. मण्डल कार्मिक अधिकारी सनत जैन, वरि मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्री ऋषिकेश मोर्या, वरि. मण्डल सामग्री प्रबन्धक श्री विवेक दिवाकर, वरि मण्डल यांत्रिक इंजी, राजकुमार वर्मा, जनसम्पर्क अधिकारी कु.प्रशस्ति श्रीवास्तव, सहायक कार्मिक अधिकारी नितिन सिंह एव डी के श्रीवास्तव समेत अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहेl





