---Advertisement---

गांव में विकास कार्यों की प्रधान ने गिनाई उपलब्धियां, फिर भी ग्रामीण परेशान

Published On: November 27, 2025
---Advertisement---
  • गंदगी, जलभराव और कूड़े के अंबार से त्रस्त ग्रामीण-प्रधान जाए भाड़ में, काम नहीं तो वोट नहीं

मलपुरा। ब्लॉक अकोला की ग्राम पंचायत बल्हेरा में दैनिक भास्कर की टीम ने “पंचायत का हाल” कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों की समस्याओं को जानने के लिए दौरा किया। जहां एक तरफ गांव में करवाए गए विकास कार्यों की प्रधान ने गिनती कराई, वहीं दूसरी तरफ कई ग्रामीणों का गुस्सा खुलकर सामने आया। ग्रामीणों का कहना है कि, सरकार करोड़ों रुपये पंचायतों को दे रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर समस्याएँ जस की तस हैं।

सड़कें बनीं,लेकिन तीन साल से भरा है पानी………
55 वर्षीय सावित्री देवी पत्नी धर्म सिंह ने बताया कि गांव में सड़क का निर्माण तो कर दिया गया, लेकिन सड़क के किनारे तीन वर्षों से जलभराव की समस्या बनी हुई है। कीचड़ में रोजाना बच्चे गिरते हैं। मैं भी कई बार फिसल चुकी हूँ। प्रधान को कई बार बताया, पर कोई समाधान नहीं हुआ।

प्रधान ने घरों के सामने,बना दिए मौत के गड्ढे………
38 वर्षीय सतेंद्र पुत्र जगन पाल सिंह ने आरोप लगाया कि प्रधान ने खाद के गड्ढों के नाम पर घरों के सामने खतरनाक गड्ढे खोद दिए हैं।
तीन मीटर तक गहरे इन गड्ढों में गंदा पानी भरा है। शिकायत पोर्टल संख्या-92514600021373 पर दर्ज की गई थी। अधिकारी फोटो खींचकर चले गए, लेकिन समस्या वहीं की वहीं है,उन्होंने नाराज़गी जताई।

कूड़े के अंबार और दुर्गंध से परेशान ग्रामीण…….
51 वर्षीय हेत सिंह पुत्र स्व. विजय सिंह ने बताया कि, घर के सामने लंबे समय से कूड़े और गंदगी के ढेर लगे हैं। दीवारों में दरारें पड़ गई हैं। तीन मीटर गहरे गड्ढों में पशु गिर जाते हैं। इतनी दुर्गंध रहती है कि घर में खाना तक नहीं खा सकते। बच्चे बीमार रहते हैं। पोर्टल संख्या- 40014625071859 पर शिकायत की, लेकिन कोई अधिकारी गांव नहीं आया। समाधान नहीं हुआ तो चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

प्रधान बोले- विकास बोलता है, आरोप बेबुनियाद…….
ग्राम प्रधान सत्यप्रकाश ने ग्रामीणों के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने गांव के विकास के लिए निरंतर कार्य किया है। उन्होंने बताया अब तक 15–20 सीसी सड़कें बनवाई जा चुकी हैं, अधिकतम लंबाई 200 मीटर। स्कूल में 200 मीटर बाउंड्रीबॉल, 2 शौचालय और सचिवालय का निर्माण। करीब 200 मीटर नाला रिपेयर। श्मशान घाट में टीन शेड निर्माण। नरेगा से तेज सिंह के खेत से विक्की के खेत तक और खरग सिंह के खेत तक लगभग 400 मीटर निर्माण कार्य।प्रधान सत्यप्रकाश बोले – गांव में विकास कराया है। विकास बोलता है, कुछ कहने की जरूरत नहीं।

---Advertisement---

Leave a Comment