---Advertisement---

पुलिया निर्माण की मांग को धरना जारी

Published On: November 28, 2025
---Advertisement---

अछनेरा। निर्माणाधीन कीथम–भांडई बाईपास रेल लाइन के कारण चकरोड़ संख्या 24 बंद किए जाने के विरोध में गांव नागर के किसानों का अनिश्चितकालीन धरना सत्रहवें दिन भी जारी रहा। ग्रामीण किसान प्रस्तावित रेलवे पुल 32 के पास 11 नवम्बर से धरने पर बैठे हैं और प्रशासनिक उदासीनता को लेकर निरंतर विरोध जता रहे हैं। किसान–मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने कहा कि चकरोड़ बंद होने से किसानों को खेतों तक पहुंचने में चार से पाँच गुना अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है, जिससे खेती-किसानी पर सीधा असर पड़ रहा है। उन्होंने चेताया कि शासन–प्रशासन एवं रेलवे विभाग की लगातार उपेक्षा आंदोलन को उग्र रूप दे सकती है। आंदोलित किसानों ने बताया कि समस्या के समाधान के लिए प्रशासन के समक्ष कई बार निवेदन किया गया, परंतु अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस पर किसानों ने निर्णय लिया है कि 4 दिसंबर को पंचायत कर आगे की रणनीति तय की जाएगी। धरने के सत्रहवें दिन मुकेश चौधरी, भूरा नरवार, सुखपाल सिंह, अचल सिंह, रामचंद्र, प्रदीप राणा, वेद प्रकाश सोलंकी, मेघ सिंह सोलंकी, राजेंद्र सिंह, अजयपाल सिंह, राजू नरवार, बलवीर सिंह, बाबूलाल सहित अनेक किसान मौजूद रहे।

---Advertisement---

Leave a Comment