---Advertisement---

आरबीएस कॉलेज में अनियमितताओं के खिलाफ बेमियादी धरना शुरू, गूंजे विरोध के नारे

Published On: November 28, 2025
---Advertisement---

आगरा। आरबीएस एजुकेशनल सोसाइटी में कथित भ्रष्टाचार, अनियमितताओं और जातीय भेदभाव के आरोपों को लेकर शुक्रवार से क्षेत्रीय लोगों ने कॉलेज गेट पर बेमियादी धरना शुरू कर दिया। धरने में महिलाएँ और बच्चे भी शामिल हुए और प्रदर्शनकारियों ने “राजा तेरी तानाशाही नहीं चलेगी”, “अंबरीशपाल हटाओ–कॉलेज बचाओ” और “अंबरीशपाल मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाए।

किसान–मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह और बिचपुरी ब्लॉक प्रधान संगठन के अध्यक्ष हाकिम सिंह सोलंकी के नेतृत्व में लोग एसबीआई बैंक पर एकत्र हुए। वहाँ से महिलाएँ और बच्चे भी पैदल मार्च के रूप में शामिल होकर आरबीएस इंजीनियरिंग एंड टेक्निकल कैंपस के मुख्य गेट पर आकर धरने पर बैठ गए।

पूर्व प्रधान लड़ामदा ठाकुर कृपाल सिंह ने बताया कि यह धरना सोसाइटी की व्यापक ऑडिट, निकाले गए कर्मचारियों की बहाली, मृतक आश्रितों को नौकरी, हाईकोर्ट के आदेशों के पालन, पुराने बायलॉज बहाली और भूमि देने वाले किसानों के बच्चों को वेटेज देने सहित 12 प्रमुख मांगों को लेकर शुरू किया गया है।

धरना स्थल पर सुरक्षा के लिए थाना जगदीशपुरा के निरीक्षक अपराध आई.पी. सिंह, बिचपुरी चौकी प्रभारी मोहित मालिक और पुलिस बल मौजूद रहा। वहीं प्रदर्शन में पूर्व प्रधान कृष्णवीर सिंह सोलंकी, पूर्व प्रधान ठाकुर लड़ामदा कृपाल सिंह, पुष्पेंद्र सिंह चौधरी (फौजी) गोविंद सिंह चौधरी, मनोज माहौर, भरत सिंह सोलंकी, बनैसिंह पहलवान, मनु सोलंकी, प्रदीप चौधरी प्रधान, प्रदीप राना, टिंकूराज सहित कई लोग शामिल रहे।

---Advertisement---

Leave a Comment