---Advertisement---

कांग्रेसी नेता को गोली मारने वाले आरोपित भेजें जेल

Published On: November 29, 2025
---Advertisement---
  • पच्चीस हजार का इनामिया आरोपित गिरफ्तार

पिनाहट। शादी समारोह से घर लौटने के लिए अपनी कर में बैठते समय कांग्रेसी नेता को गोली मारने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिसमें एक पर पच्चीस हजार का इनाम था।
थाना बासोनी के गांव उमरैठा में 28 अक्टूबर को कांग्रेस नेता उमाशंकर उपाध्याय अपने भाई के साथ शादी समारोह से अपने घर वापस आने के लिए कार में बैठ रहे थे।‌ तभी उन पर गोली चलाकर जानलेवा हमला किया गया था। जिसमें उमाशंकर उपाध्याय को गोली लग गयी है। जिनका उपचार भी चला था। मामले मे सतानंद उर्फ बबलू और राम-लखन उर्फ गोलू समेत तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें राम-लखन को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। गुरुवार रात बासोनी पुलिस ने तीन अज्ञातों में गोली चलाने वाले दो आरोपित रामप्रीत निवासी आनंदीपुर थाना मटसेना फिरोजाबाद को एक देशी तमंचा और कारतूस के सहित गिरफ्तार कर लिया। इस पर पच्चीस हजार का इनाम घोषित था और विनोद गुर्जर ग्राम सोनी का गुर्जा थाना बाड़ी धौलपुर को देशी तमंचा और कारतूस के सहित मुखबिर की सूचना पर कैजरा घाट के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिनको जेल एज दिया गया है।‌ थानाध्यक्ष बासौनी सतेंद्र पाल ने बताया कि इन दोनों ने गोली चलाई थी। रामप्रीत जो पच्चीस हजार का ईनामी है। उस पर पूर्व से सात मुकदमे दर्ज हैं।

---Advertisement---

Leave a Comment