फतेहपुर सीकरी। थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र अंतर्गत आगरा–जयपुर हाईवे पर गल्ला मंडी के निकट शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सड़क पार कर रहे मजदूर को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों ने तुरंत इसकी सूचना सीकरी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने ट्रक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान दर्शन सिंह 35 वर्ष पुत्र हरि सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
घटना की जांच जारी है, पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है।
आगरा–जयपुर हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, मजदूर की मौत
Published On: November 29, 2025
---Advertisement---




